लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हरा दिया। लखनऊ ने इस सीजन की तीसरी जीत हासिल की। वहीं, ये गुजरात की लगातार दूसरी हार है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 20 अोवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए। मैदान में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने अच्छी शुरुआत की। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 54 रन बनाए। शुभमन गिल के आउट होते ही टीम लड़खड़ाने लगी और 18.5 ओवर में 130 रन पर आॅल आउट हो गई।
लखनऊ ने इस सीजन में चार में से तीन मैचों में जीत हासिल की है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम पांच में से दो मैच ही जीत सकी है।
लखनऊ की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 33 और मार्क्स स्टोइनिस ने 57 रन बनाए। यश ठाकुर ने पांच और कुणाल पंड्या ने 3 विकेट लिए।