नवसारी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने खुफिया सूचना पर नवसारी जिले में मरोली के पास 32 ग्राम गांजा के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत 1 लाख रुपए से अधिक बताई जाती है। मरोली से जब्त गांजा विशेष प्रकार का है। इसे “बूबा कुश’ कहा जाता है, यह ड्रग्स से भी ज्यादा नशीला होता है। इसकी डिमांड सबसे अधिक होती है। गिरफ्तार तस्करों की पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले 2 साल से सूरत से “बेबी कुश’ गांजा लाकर बेच रहे हैं।
नवसारी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से 32 ग्राम गांजा बरामद हुआ। गांजा मुहैया कराने वाले सूरत के तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक सवार दोनों युवक कॉलेज में पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया कि “बेबी कुश’ गांजे के एक ग्राम की कीमत 3500 रुपए है। पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है।
नवसारी में “बूबा कुश’ गांजा के साथ दो गिरफ्तार, एमडी ड्रग्स से भी ज्यादा नशीला है
RELATED ARTICLES