अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने को लेकर हुए बवाल के बाद 7 अफगानी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों को हाॅस्टल खाली करने के आदेश दिए गए हैं, उसमें से 5 छात्र जा चुके हैं।
बता दें, पिछले महीने गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों द्वारा नमाज पढ़ने के मुद्दे पर भारी बवाल हुआ था। इस दौरान 25-25 लोगों की भीड़ ने हाॅस्टल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने 25 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज किया था। पूरा मामला विदेश मंत्रालय तक पहुंचने के बाद अफगानिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल ने यूनिवर्सिटी का दौरा किया था।
जिन छात्रों को हाॅस्टल खाली करने के लिए कहा गया है, उन्होंने या तो अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है या कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। इन छात्रों को हॉस्टल में रहने की जरूरत नहीं है। यूनिवर्सिटी के नियमानुसार पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र हाॅस्टल की सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते हैं। जिन 7 छात्रों को हाॅस्टल खाली करने को कहा गया है, वे इस कैटेगरी में आते हैं। गुजरात यूनिवर्सिटी में माैजूदा समय में 180 विदेशी छात्र हैं।