नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्ढा की पत्नी की कार को पुलिस ने वाराणसी से बरामद किया है। कार 15 दिन पहले दिल्ली से चोरी हुई थी। पुलिस ने शाहिद और शिवांश त्रिपाठी नामक दाे युवकों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। भाजपा अध्यक्ष की पत्नी की फाॅर्च्यूनर कार 18 मार्च को रात में दिल्ली के रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी से चोरी हुई थी। ड्राइवर कार को लेकर अपने घर गया था और वहीं से चोरी हो गई थी। कार को आखिरी बार गुरुग्राम की ओर जाते देखा गया था। उसका नंबर प्लेट भी बदला हुआ था। पुलिस ने बताया कि बदमाश इसे नागालैंड लेकर जाने वाले थे।