अहमदाबाद। रूपाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को क्षत्रिय समाज की ओर से अहमदाबाद के धंधुका में “अस्मिता महासम्मेलन’ का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा भी मौजूद रहे।
राजपूत युव संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीटी जाडेजा ने पुरुषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि रूपाला का टिकट रद्द नहीं हुआ तो इससे से बड़ा प्रदर्शन होगा। धंधुका में तो छोटा सा सम्मेलन हाे रहा है। इसके बाद राजकोट में महासम्मेलन होगा। भाजपा नेता गांवों में प्रचार नहीं कर सकेंगे, सभाएं नहीं कर सकेंगे। धंधुका में आयोजित महासम्मेलन में क्षत्रिय समाज के 92 संगठन के नेता मौजूद रहे।
उधर, जामनगर जिले के भाजपा महामंत्री प्रवीण सिंह जाडेजा ने पुरुषोत्तम रूपाला को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा है- आप सीनियर हो, अनुभवी हो आपको अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेनी चाहिए। हमें उम्मीद है कि आप स्वेच्छा से उम्मीदवारी वापस लेकर पूरे भारत के क्षत्रिय समाज की गरिमा का सम्मान करेंगे और चुनाव में पार्टी को होने वाले नुकसान को रोकेंगे।


गांधीनगर में भाजपा के क्षत्रिय समाज के नेताओं की बैठक
क्षत्रिय समाज की नाराजगी को दूर करने के लिए गांधीनगर में भाजपा के क्षत्रिय नेताआें की बैठक हुई। जिसमें गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, भूपेन्द्रसिंह चूडासमा, प्रदीप सिंह जाडेजा, बलवंत सिंह राजपूत, केसरीदेव सिंह झाला और महेन्द्र सिंह सरवैया, आई के जाडेजा मौजूद रहे। बैठक साढ़े चार घंटे तक चली। दूसरी ओर सूरत में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में पुरुषोत्तम रूपाला मौजूद रहे। इस दौरान पाटीदार समाज के लोगों ने रूपाला का स्वागत किया।