अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात में चुनाव प्रचार और रणनीति के लिए कई समितियांे का गठन किया है। गुजरात कांग्रेस के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इन समितियों में महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, विद्यार्थी परिषद और सेवादल को भी शामिल किया गया है।
कांग्रेस हाईकमांड ने प्रचार कमेटी, स्ट्रेटजी कमेटी, इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी, मीडिया को-ऑर्डिनेटर और कानून संकलन कमेटी का गठन किया है। गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक स्ट्रेटजी कमेटी के चेयरमैन हैं। प्रचार समिति की कमान सिद्धार्थ पटेल को सौंपी गई है। जगदीश ठाकोर को इलेक्शन मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल की पुत्री मुमताज पटेल को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस ने मुमताज को प्रचार समिति में शामिल किया है।
गौरव पंड्या को पब्लिसिटी कमेटी का चेयरमैन और नीलेश पटेल को कन्वीनर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीडिया कन्वीनर और मुख्य प्रवक्ता की जिम्मेदारी डॉ. मनीष दोशी, प्रवक्ता मनहर पटेल और हेमांग रावल को सौंपी गई है। इसमें अहमदाबाद शहर अध्यक्ष हिंंमत सिंह पटेल समेत 50 सदस्यों को शामिल किया गया है। इंद्र विजय सिंह गोहिल को प्रचार समिति का संयोजक बनाया गया है।