अहमदाबाद। राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला के बयान को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भाजपा के नेता उनका बचाव करने में जुटे हैं। अब रुपाला के समर्थन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय मैदान में उतरे हैं। पूर्व सीएम रूपाणी ने कहा कि क्षत्रिय समाज हमेशा से क्षमाशील समाज रहा है। रूपाला दो बार माफी मांग चुके हैं। मेरा मानना है कि क्षत्रिय समाज को उन्हें माफ कर देना चाहिए।
क्षत्रिय समाज की नाराजगी कम नहीं हो रही है। शनिवार को द्वारका के खंभालिया में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल के कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया। शनिवार को द्वारा के खंभालिया में जिला भाजपा कार्यालय कमलम् में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। इस दौरान क्षत्रिय समाज ने काला झंडा दिखाकर विरोध किया और “रूपाला हटाओ’, “रूपाला हटाओ’ के नारे भी लगाए। कार्यक्रम स्थल पर रखी गई कुर्सियों को उल्टा कर दिया। क्षत्रिय समाज के विरोध को देखते हुए खंभालिया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
