Sunday, March 16, 2025
Homeखेलराजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया, विराट...

राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6 विकेट से हराया, विराट कोहली का शतक गया बेकार

जयपुर। राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान की ओर से बल्लेबाज जोश बटलर ने नाबाद 100 रन बनाए। इस सीरीज में राजस्थान की यह चौथी जीत है। राजस्थान राॅयल्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 183 रन बनाए। आरसीबी के द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने पांच गेंद शेष रहते ही चार विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम अंक तालिका में आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
184 रनों का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल का विकेट गिर गया। यशस्वी बिना खाता खोले ही वापस लौट गए। इसके बाद कप्तान संजू सैमसन और बटलर ने पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने 148 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर ली। जोस बटलर अंत तक मैदान में डटे रहे और छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में दो शतक लगे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाए। इसके बाद राजस्थान राॅयल्स के जोस बटलर भी शतक लगाने में कामयाब रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments