नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में बच्चा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सीबीआई ने 8 बच्चों को उनके चंगुल से बचाया है। सीबीआई ने अस्पताल के वॉर्ड बॉय और कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई की टीम ने केशवपुरम में छापेमारी करके एक घर से दो नवजात शिशुओं को बरामद किया है। पूरा मामला बच्चों की खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। सीबीआई की टीम बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले से पूछताछ कर रही है। इस दौरान यह जानकारी भी सामने आई है कि गिरोह के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी करते थे। हालांकि अभी तक इस संदर्भ में सीबीआई का कोई अाधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पिछले दिनों अस्पतालों के नवजात शिशुओं के अचानक गायब होने की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद बच्चों की खरीद-फरोख्त की आशंका जताई गई थी। इसी को लेकर सीबीआई पूरे मामले की छानबीन कर रही है।