वडोदरा। सावली तहसील में शुक्रवार को देर रात प्लास्टिक की एक कंपनी में भीषण आग लग गई। आग लगने से पूरा शेड धराशायी हो गया। मंजुसर जीआईडीसी में केवी प्लास्टिक कंपनी में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से कपंनी में रखा रो-मैटेरियल जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सावली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने 8 घंटे कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग की भयानकता को देखते हुए इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेंटर की टीम ने मेजर कॉल घोषित किया।