हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में मैदान पर उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। हैदराबाद के लिए एडेन मार्करैम ने 36 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दिलाई थी जिसका फायदा टीम को मिला। चेन्नई के लिए मोइन अली ने दो विकेट झटके। चेन्नई को इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने भी हराया था और इस सीजन उसे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। चेन्नई की ओर से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने पारी की शुरुआत की। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने दो विकेट 54 रन के स्कोर पर गवां दिए। रचिन रवींद्र 12 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड 26 रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटकों के बाद शिवम दुबे ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभाला। शिवम दूबे 45 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाए। इसके बाद रवीन्द्र जाडेजा ने पारी को संभाला जाडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैच के अंतिम तीन गेंद खेलने मैदान में उतरे। धोनी ने 2 गेदों पर एक रन बनाए।