सूरत। कतारगाम में वेडरोड पर हरिओम मिल के सामने एक ऑटोरिक्शा में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों के आग बुझाने से पहले ही ऑटो पूरी तरह से जल गया।
शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे राजेश आदिवासी नामक युवक ने कतारगाम में हरिओम मिल के सामने ऑटोरिक्शा पार्क किया था। कुछ ही देर बाद अचानक आॅटो में आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही कतारगाम, वेडरोड फायर स्टेशन के फायर आॅफिसर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
आग की दूसरी घटना में उमिया माता मंदिर के पास खड़ी ओमिनी कार जल गई। घटना की सूचना मिलते ही मान दरवाजा फायर स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट-सर्किट बताया जा रहा है।
साईं राम टेक्सटाइल मार्केट की तीसरी मंजिल पर कपड़े की दुकान में आग
रिंग रोड पर साईं राम टेक्सटाइल मार्केट की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को सुबह कपड़े की दुकान में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मान दरवाजा, नवसारी बाजार, घांसी शेरी, डुंभाल फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।