जूनागढ़। यहां के सरदार बाग में स्थित जीएसटी कार्यालय में असिस्टेंट कमिश्नर ने लेटर ऑफ अंडरटेकिंग सर्टिफिकेट के लिए 12 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। पीड़ित ने असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर असिस्टेंट कमिश्नर को घूत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी इंस्पेक्टर जेबी करमुर ने टीम के साथ जाल बिछाकर जीएसटी कार्यालय के असिस्टेंट कमिश्नर वल्लभ पुत्र भीखाभाई पटेलिया(57) को 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। एसीबी ने असिस्टेंट कमिश्नर से पूछताछ करने के बाद उनके घर की भी तलाशी ली। गिरफ्तार वल्लभ पटेलिया के रिटायर्ड होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। रिश्वत लेने के चक्कर में रिटायर्ड होने से पहले ही जेल पहुंच गए।