Monday, March 17, 2025
Homeअहमदाबादक्षत्राणियां हाथों में मेंहदी रचा जौहर करने को तैयार, रूपाला का टिकट...

क्षत्राणियां हाथों में मेंहदी रचा जौहर करने को तैयार, रूपाला का टिकट रद्द करने के लिए 48 घंटे का दिया था अल्टीमेटम, पुलिस अलर्ट

गांधीनगर। राजकोट के भाजपा प्रत्याशी पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुपाला माफी मांग चुके हैं, इसके बावजूद क्षत्रिय समाज झुकने को तैयार नहीं है। क्षत्रिय समाज रुपाला का टिकट रद्द करने और उम्मीदवार बदलने की मांग पर अडिग है। भाजपा द्वारा डैमेज कंट्रोल की कोशिश की जा रही है, पर क्षत्रिय समाज मानने को तैयार नहीं है। अब क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने भाजपा को रुपाला का टिकट रद्द करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। टिकट रद्द न करने पर पर शनिवार को गांधीनगर, कमलम में जौहर करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को क्षत्राणियों ने हाथों में मेहंदी रचाकर जौहर करने की पूरी तैयारी कर ली है।

हम शनिवार को शाम चार बजे जौहर करेंगे: क्षत्रिय महिला
प्रज्ञाबा झाला ने बताया कि रुपाला पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शनिवार को हम जौहर करेंगे। जौहर की तैयारियां पूरी हो गई हैं। जौहर से पहले हम आखिरी बार दुल्हन की तरह सजते हैं। हम सुहागिन हैं इसलिए हमारे हाथों में मेहंदी लगाई जाती है। शनिवार को शाम 4:00 बजे हम जौहर करेंगे। शाम को 4:00 बजे से पहले अगर निर्णय हो गया तो हमें आहूति देने की कोई जरूरत नहीं है। क्षत्रिय महिलाएं हार महसूस होने पर यह कदम उठाती हैं। रुपाला में ऐसा क्या है जिसे हटाया नहीं जा सकता। हमने एक झटके में अपना राजपाट सौंप दिया। इसलिए हमारी एक ही मांग है। क्षत्रिय महिलाओं के अल्टीमेटम के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। क्षत्रिय समाज के नेता भी महिलाओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

धंधुका में रविवार को क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन
धंधुका में रविवार, 7 अप्रैल को क्षत्रिय समाज का महासम्मेलन आयोजित किया गया है। इसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह भी मौजूद रहेंगें। इससे पहले 3 अप्रैल को धंधुका राजपूत बोर्डिंग की बैठक हुई थी, जिसमें धंधुका, बरवाणा और धोलेरा तहसील के क्षत्रिय समाज के 400 से अधिक लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments