प्रयागराज। शुक्रवार को सुबह नैनी में मड़ौका रोड पर कागज और दफ्ती के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गोदाम में काम कर रहे कर्मचारी अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। गोदाम मेजा इलाके के रहने वाले जीडी मिश्रा का बताया जा रहा है।
शुक्रवार को सुबह अचानक गोदाम से धुएं का गुबार उठने लगा। कर्मचारियों के बाहर निकलने से पहले ही गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग को आसपास फैलने से रोक लिया। फायर ब्रिगेड के ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि जांच के बाद ही असलियत सामने आएगी।