अहमदाबाद। गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में मैदान पर उतरी पंजाब किंग्स ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया। पंजाब किंग्स की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है, जबकि गुजरात टाइटंस की ये दूसरी हार है। इसी के साथ पंजाब किंग्स अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई।
शुभमन गिल 48 गेंदों पर 89 रन और राहुल तेवतिया 8 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही औ कप्तान धवन एक रन पर आउट हो गए। शशांक सिंह ने 61 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शशांक ने 25 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। आशुतोष ने शशांक का साथ दिया और 17 गेंदों पर 31 रन बनाए। शशांक और आशुतोष मैच की तूफानी पारी ने हार को जीत में बदल दिया।