सूरत। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला के माफी मांगने के बाद भी क्षत्रिय समाज की नाराजगी कम नहीं हो रही है। बुधवार को अखिल गुजरात क्षत्रिय राजपूत समाज, दक्षिण गुजरात राजपूत समाज, वाव-थराद सुई गांव राजपूत समाज समेत 10 से अधिक संगठनों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर लाेकसभा के उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला को अयोग्य ठहराने की मांग की।
एडवोकेट यशवंत सिंह वाला ने कहा कि राजकोट के भाजपा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रूपाला चुनाव में फायदा लेने के लिए क्षत्रिय समाज के खिलाफ बयानबाजी की है। रुपाला के बयान का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इससे चुनाव पर भी असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि रूपाला का विवादित बयान उनकी विक्षिप्त मानसिकता को दर्शाता है। रूपाला को तुरंत अयोग्य ठहराया जाना चाहिए।