नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 7 अप्रैल को सामूहिक उपवास करने का ऐलान किया है। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 7 अप्रैल को देशभर में सामूहिक उपवास किया जाएगा। आप के सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के नेता जंतर-मंतर पर सामूहिक उपवास करेंगे। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे भी अपने घरों, गांवों में उपवास करें।
सांसद संजय सिंह को मिली सशर्त जमानत, कुछ देर में होंगे रिहा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को कल कोर्ट ने जमानत दी थी। संजय सिंह कुछ देर बाद जेल से बाहर आ जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को सशर्त जमानत दी है। सांसद संजय सिंह केस को लेकर बयानबाजी, सबूतों के साथ छेड़खानी नहीं करेंगे। संजय सिंह को 2 लाख का बॉन्ड और अपना पासपोर्ट जमा करवाना होगा। संजय सिंह को दिल्ली-एनसीआर छोड़ने पहले इसकी जानकारी देनी होगी।