आणंद। वन विभाग ने आणंद जिले में मगरमच्छों की गणना शुरू की है। आणंद जिले के कानेवाल गांव में सबसे अधिक मगरमच्छ होने की जानकारी मिली है। वन विभाग ने बताया कि आणंद जिले में 204 मगरमच्छ में। इसमें 24 मगरमच्छ तो 9 फीट से भी ज्यादा लंबे हैं। कानेवाल गांव में कुल 33 मगरमच्छ हैं। 3 से 6 फीट के 2 और 6 से 9 फीट के 12 मगरमच्छ हैं। 9 फीट से लंबे 12 मगरमच्छ यहां दर्ज हुए हैं।
मलातज गांव में 32 मगरमच्छ हैं। इसमें 3 फीट से छोटे 4, तीन से 6 फीट के 6, छह से 9 फीट के 15 और 9 फीट से लंबे 6 मगरमच्छ हैं। लांभवेल गांव में 5, मांगरोल में 3, महेणाव में 2, नार गांव में 3, पंडल गांव में 2, पांडोली में 1, पीपलाव में 6, रामोदडी में 1, संजया गांव में, सोजित्रा में 18, कनेवाल में 33, कासोर में 2, इसरामणा में 2, घडा में 4, देवा तलपद में 22, देथली में 2, डेमोल में 16, डाली में 6, डभोई में 25, चांगा में 10, भाडगड में 7 समेत आणंद जिले में 204 मगरमच्छ हैं।