मेरठ। पुलिस ने कार का पीछा करके दो युवकों काे असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। कार से बरामद सामान और युवकों के बयान सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। दोनों युवक चलती कार में ही देशी कट्टा बनाते थे। पुलिस ने कार से देशी कट्टा, कारतूस और कट्टा बनाने का औजार बमराद किया है।
बुधवार शाम को खरखौदा थाने की पुलिस हापुड़-किठौरा मार्ग पर गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी बीच दिल्ली पासिंग की एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से कार को लेकर भागने लगा। पुलिस ने कार का पीछा किया और अतराडा में इंटरकॉलेज के पास कार को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों सुहेल अली और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी लेने पर अंदर से 315 बोर के तीन कट्टे, कट्टा बनाने के औजार और कारतूस मिले। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि वह कार में ही कट्टा बनाते थे और घूम-घूमकर इसे बेचते थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अागे की कार्रवाई शुरू कर दी है।