अहमदाबाद। बुधवार को गोता में भाजपा और क्षत्रिय समाज के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकला। क्षत्रिय समाज रूपाला को माफ करने का तैयार नहीं है। रूपाला का टिकट रद्द करने की अपनी मांग पर अडिग है।
गोता में भाजपा नेताओं और क्षत्रिय समाज के बीच दो घंटे तक बैठक हुई। बैठक के बाद भाजपा और क्षत्रिय समाज ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भाजपा नेता भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि हमने कोर कमेटी के समक्ष अपनी बात रखी है। रुपाला तीन बार माफी मांग चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने भी क्षत्रिय समाज से माफी मांगी है।
वहीं, क्षत्रिय समाज ने कहा कि रूपाला का टिकट रद्द करने की अपनी मांग पर हम अडिग हैं। भाजपा ने टिकट रद्द नहीं किया तो हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। क्षत्रिय समाज की संकलन समिति के राजुभा जाडेजा ने कहा कि सरकार ने संस्कृति के मुद्दे पर हमें हल्के में लेने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि बैठक में टिकट रद्द करने के अलावा और कोई बातचीत नहीं हुई। हमारी रणनीति में कोई बदलाव नहीं होगा।
करन सिंह चावड़ा ने कहा कि भाजपा के साथ हुई बैठक में सर्वानुमति से पुरुषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द करने की मांग की गई। इसके अलावा कोई समझौता नहीं होगा। भारत के 22 करोड़ क्षत्रिय एक ओर हैं, हाईकमान तक हमारी बात पहुंचाओ। अब कोई बैठक नहीं होगी। कोई भी राजनीतिक दल हम पर दबाव नहीं डाल सकता है। यह युद्ध का मैदान है, अब मैदान राजकोट ही नहीं बल्कि पूरा गुजरात है। रुपाला का टिकट रद्द नहीं हुआ तो पूरे गुजरात में इसका असर दिखाई देगा। समाज के 400 युवक-युवतियां निर्दलीय उम्मीदवारी करेंगे। क्षत्रिय समाज सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं करेगा।
महिला नेता तृप्ति बा राओल ने कहा कि राजपूतों की कुर्बानी को भुलाकर बयानबाजी की गई है। ये स्वाभिमान का सवाल है। रूपाला का टिकट रद्द नहीं किया गया तो पूरा राजपूत समाज मान लेगा कि भाजपा रूपाला के साथ है और हम इसका करारा जवाब देंगे।
