Monday, March 17, 2025
Homeप्रादेशिकलखनऊ चिड़ियाघर से लौट रही स्कूल बस पलटी, 5 की मौत, 25...

लखनऊ चिड़ियाघर से लौट रही स्कूल बस पलटी, 5 की मौत, 25 घायल, दो की हालत गंभीर

बाराबंकी। स्कूल पलटने से चार छात्रों समेत 5 की मौत हो गई, जबकि 25 छात्र घायल हो गए। इसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में कुल 40 छात्र सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छात्रों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आ रही थी और हादसे का शिकार हो गई।
बस में सवार सभी बच्चे सूरतगंज हरक्का गांव के कंपोजिट स्कूल के थे और लखनऊ टूर गए थे। बस लखनऊ चिड़ियाघर से वापस आते समय बाराबंकी जिले के सलारपुर में पलट गई। स्थानीय लोगाें ने बताया कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रत हो गई थी।
हरक्का कंपाजिट स्कूल के अध्यापक ने बताया कि हम बच्चों को लेकर लखनऊ टूर पर गए थे। बच्चों को चिड़ियाघर दिखाने के बाद वापस लौट रहे थे। बस में 40 छात्र और 5 शिक्षक थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में बस स्टाफ के एक सदस्य की भी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments