सूरत। चुनाव विभाग द्वारा अधिक से अधिक मतदान कराने और लोगों का मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को सुबह 6 से रात 8:30 बजे तक अठवालाइंस पुलिस परेड ग्राउंड में वॉकथाॅन का आयोजन किया गया। इसमें अलग-अलग स्कूलों के 9वीं से 12वीं के 2000 छात्र शामिल हुए। छात्रों ने हाथ में नारे लिखे पोस्टर लेकर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। पुलिस परेड ग्राउंड पर छात्रों के बैठने, 108 एंबुलेंस, मेडिकल और मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था की गई थी।
बता दें, गुजरात में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चुनाव विभाग द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं।