बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए। पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह 6:00 बजे कोरचोली के जंगलों में सुरक्षाबल पहुंचे तो नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 9 नक्सली मारे गए और कई घायल हो गए। मारे गए नक्लसियों के पास से हथियार भी मिले हैं। सुरक्षाबल चारों ओर से घेरकर सर्च ऑपरेशन चला रहा है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षाबलों की टीम मंगलवार की सुबह जब गंगालूर के लेंड्रा गांव के जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, फिर नक्सली मौके से भाग निकले। घटनास्थल की तलाशी ली गई, तब वहां 9 नक्सलियों के शव, एक एलएमजी, बीजीएल और अन्य हथियार बरामद किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर थानाक्षेत्र में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड, स्पेशल टॉस्क फोर्स, सेन्ट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की कोबरा बटालियन शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्लसियों की पहचान की जा रही है। इस साल बीजापुर जिला और बस्तर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में 37 नक्लसवादी मारे जा चुके हैं।