अंकलेश्वर। भूमिहार एकता मंच की ओर से अंकलेश्वर में तृतीय वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। भूमिहार एकता मंच के अध्यक्ष संतोष प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम में भरूच जिले में रहने वाले उत्तर भारतीय भूमिहार समाज के 800 से अधिक लोग मौजूद रहे। अंकलेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में देश और समाज के हित में चर्चा की गई।