अहमदाबाद/नई दिल्ली। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमवार को दिल्ली मेंे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके गुजरात में भाजपा उम्मीदवारों के विरोध पर विस्तृत चर्चा की। गुजरात में लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होने के बाद पार्टी में अंतर्कलह शुरू हाे गई है। वडोदरा, साबरकांठा, जूनागढ़, अमरेली के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी में गुटबंदी सामने आ रही है। वडोदरा और साबरकांठा में उम्मीदवार बदलने के बाद भी विवाद शांत नहीं हो रहा है। भाजपा नेता डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं। वहीं, राजकोट में केंद्रीय मंत्री और लोकसभा उम्मीदवार पुरुषोत्तम रुपाला के बयान पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुपाला के माफी मांगने के बाद भी क्षत्रिय समाज उनका लोकसभा टिकट रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इन सभी मुद्दों पर िवस्तृत चर्चा की। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को भाजपा के चुनाव घोषणा-पत्र समिति में भी नियुक्त किया गया है। भूपेन्द्र पटेल दिल्ली में आयोजित भाजपा के चुनाव घोषणा-पत्र की बैठक में भी शामिल हुए।