सूरत। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस ने सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके इलेक्ट्रोरल बॉन्ड को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया। कांग्रेस ने चुनावी बांड के नाम पर भाजपा द्वारा की गई योजनाबद्ध लूट की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नैषध देसाई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनावी बॉन्ड के नाम पर देशभ में भ्रष्टाचार का सुनियोजित नेटवर्क खड़ा किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने चुनावी बॉन्ड के नाम पर “चंदा दो और धंधा लो’ घोटाला किया है। इलेक्ट्रॉनिक बॉन्ड के इस्तेमाल से काला धन, मनी लॉन्ड्रिंग जैसी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। फंड देने वाली फर्जी कंपनियों से देश में भ्रष्टाचार का नेटवर्क तैयार किया है। 2018 के बाद 43 कंपनियों ने अपने स्थापना के 6 महीने में चुनावी बॉन्ड खरीदा है और 384.50 करोड़ का दान दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनावी बॉन्ड भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद इसका पर्दाफाश हुआ है।