अहमदाबाद। राजकोट में भाजपा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला के खिलाफ क्षत्रिय समुदाय का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मंगलवार को गांधीनगर में सीआर पाटिल के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल के साथ क्षत्रिय नेता मौजूद रहे।
सीआर पाटिल ने क्षत्रिय समाज से रुपाला को माफ करने की अपील की। पाटिल ने कहा कि रुपाला के माफी मांगने के बावजूद क्षत्रिय समाज की नाराजगी कम नहीं हुई है। मेरी अपील है कि क्षत्रिय समाज बड़ा दिल करके रुपाला को माफ करे। उन्होंने कहा कि राजकोट सीट पर उम्मीदवार बदलने का कोई इरादा नहीं है।
इसके कुछ देर बाद ही दूसरी बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, सीआर पाटिल, हर्ष संघवी, रजनी पटेल, विनोद चावड़ा मौजूद रहे। बुधवार को अहमदाबाद के गोता में दोपहर 3:00 बजे क्षत्रिय समाज की संकलन समिति के साथ भाजपा की बैठक होने वाली है।
गांधीनगर में सीआर पाटिल के आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, रत्नाकरजी, भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा, बलवंत सिंह राणा, आई के जाडेजा, केसरीदेव सिंह, जयराज सिंह परमार, जयद्रथ सिंह परमार मौजूद रहे।