कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में शराब की हेराफेरी की नई तरकीब सामने आई है। तस्कर दूध के केन में देशी शराब भरकर ले जा रहा था। रंगनाथ पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी, तभी एक व्यक्ति दूध का केन लटकाए हुए आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने के बाद दूध के केन का ढक्कन खोलकर देखा तो अंदर दूध की जगह देशी शराब भरी थी। पुलिस शराब देखकर चौंक गई। पुलिस ने दूध के केन में भरी 5 हजार रुपए की विदेशी शराब जब्त करके तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। शराब की तस्करी करने वाले का नाम विमल यादव बताया जाता है, वह पड़रवाड़ा का निवासी है। पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट-34 के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।