भावनगर। गुजरात सरकार के मत्स्योद्योग-पशुपालन मंत्री और भावनगर देहात के विधायक परषोत्तम सोलंकी के बेटे दिव्येश सोलंकी की कार पर हमला हो हो गया। दिव्येश के ड्राइवर ने घोघा थाने में तीन लोगों के खिलाफ पथराव करने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने हमलावरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथी अभी फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक हमला करने का कारण सामने नहीं आया है।
पुलिस ने बताया कि दिव्येश साेलंकी 30 मार्च को पीथलपुर के रामापीर में गए थे। दिव्येश के साथ उनका ड्राइवर बुधेश जांबुआ भी था। दोनों देर रात भावनगर वापस आ रहे थे, तभी पीथलपुर गांव में सरकारी स्कूल के पास कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि हमले में किसी को कोई चोट नहीं आई है। पथराव से कार को नुकसान होने की जानकारी मिली है।
ड्राइवर ने बताया कि पथराव होते ही हमने गाड़ी रोक दी थी। हमारे पीछे आ रही दूसरी गाड़ियां भी रुक गई थी। गाड़ी से नीचे उतरने के बाद अंधेरे में तीन लोग भागते हुए दिखाई दिए थे।