नई दिल्ली। शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को बड़ा झटका लगा। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक हिरासत में लिया था। 28 मार्च को ईडी ने फिर से हिरासत मांगी तो अदालत ने उनकी हिरासत को 1 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब उन्हें 15 अप्रैल तक दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।
केजरीवाल को तिहाड़ जेल में ले जाने की तैयारियां शुरू हाे गई हैं। ईडी की ओर से एएसजी राजू और केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने कोर्ट में पैरवी की।
आप के तीन नेता पहले से ही तिहाड़ जेल में है
आम आदमी पार्टी के तीन नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पहले से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी अब तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। तिहाड़ में कुल 9 जेल और 12 हजार कैदी हैं।