वडोदरा। वडोदरा से अजीब बात सामने आ रही है। सरकारी विभाग ने कांग्रेस के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। अब चर्चा यह है कि कांग्रेस वडोदरा में रुपए खर्च करने वाले उम्मीदवार को ही चुनाव मैदान में उतारेगी। कांग्रेस का एक नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए आठ बीघा जमीन बेचने को तैयार है। इन दिनों वडोदरा में इसकी खूब चर्चा है।
भाजपा ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा करने से पहले ही आयकर विभाग ने टैक्स चुकाने का नोटिस दिया है। हालांकि सोमवार को आयकर विभाग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं करेगा। इतना ही नहीं विभाग ने कोर्ट से कहा कि इस मामले को जून तक के लिए टाल दिया जाए और सुनवाई चुनाव के बाद की जाए। हम लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी पार्टी की परेशानी नहीं बढ़ाना चाहते।