अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही निर्वाचन आयोग चुनाव में जुट गया है। अहमदाबाद में चुनाव कार्य में भाग न लेने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के काम में शामिल नहीं होने पर चेनपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका हिनल प्रजापति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तहसीलदार के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिक्षिका को केके नगर घाटलोडिया के पास बीएलओ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह जगह इलाके से बाहर होने के कारण शिक्षिका हिनल ने काम करने से इनकार कर दिया।
उधर, शिक्षिका के पति का कहना है कि महिला को बीएलओ का काम सौंपा गया था। गुजरात चुनाव आयोग का पत्र है कि अपरिहार्य परिस्थितियों में ही किसी महिला को बीएलओ का काम सौंपा जाए। महिलाओं को कहीं भी काम न सौंपे जाएं। उनका मतक्षेत्र जहां है उनकी ड्यूटी वहीं लगाई जाए। पति ने कहा कि चुनाव विभाग से मेरी अपील है कि शिक्षिका की ड्यूटी उसके मतक्षेत्र में लगाई जाए। हम इसका विरोध करते हैं। इसलिए हमने चुनाव आयोग का पत्र संलग्न करके अनुरोध किया कि हमें यह काम नहीं दिया जाए। अगर काम दो तो हमारे विधानसभा क्षेत्र में दो। हालांकि, उन्होंने दूर स्थान पर काम दिया है। जिसके चलते हमने इसे अस्वीकार कर दिया है। महिला शिक्षिका को गिरफ्तार करने का पूरे गुजरात में यह पहला केस है। हमने लिखित रूप में सभी सबूत प्रस्तुत किए हैं। इस मामले को यूनियन में रखेंगे और अगर कोर्ट जाना पड़ा तो जाएंगे।
उधर, डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी शिक्षिका के उपस्थित न होने पर उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। शिक्षिका से इसका स्पष्टीकरण मांगा गया था।