मुरादाबाद। मुरादाबाद-हरिद्वार स्टेट हाईवे पर बेकाबू स्कार्पियो अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक के पास खंभे से टकराकर पलट गई। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। एक ही परिवार के 7 लोग स्कार्पियो में सवार होकर देहरादून से मुरादाबाद जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।
स्कार्पियों के धमाके के साथ खंभे से टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान संगीता रस्तोगी, आशिका रस्तोगी, यश रस्तोगी, आरती रस्तोगी के रूप में की गई है। सभी देहरादून के डांडीपुर के रहने वाले थे।
मृतक के परिजन आशुतोष रस्तोगी ने बताया कि कल रात मेरे भाई की पत्नी, भतीजा और उनके साथ चार लोग देहरादून से मुरादाबाद जा रहे थे, उसी दौरान स्कार्पियाे खंभे से टकरा गई। हादसे में भाभी, भतीजा और दो लोगों की मौत हो गई।