Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयपश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से 4 की मौत, 50...

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से 4 की मौत, 50 से अधिक घायल, जगह-जगह पेड़ गिरे, कई मकान उजड़े

कोलकाता। यहां के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान और बारिश से भारी नुकसान हुआ है। तूफान से 4 लोगों की जान चली गई, 50 से अधिक घायल हो गए। तेज हवाओं से जगह-जगह पेड़ गिर गए, कई मकान उजड़ गए। खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। चक्रवाती तूफान से बरनीश, बकाली, राजारहाट, जोरपाकडी, माधवडांगा इलाके भी प्रभावित हुए हैं। तूफान के बाद आपदा प्रबंधन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने हालात का जायजा लेते हुए मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
बारिश और तूफान थमने के बाद तबाही का मंजर सामने आया है। कई मकानों के छत टूट गए। जगह-जगह बिजली के खंभे गिर गए हैं। इससे इलाकों में अंधेरा छाया हुआ है। पश्चिम बंगाल के अलावा आसाम, मिजोरम, मणिपुर में भी तेज बारिश होने की जानकारी मिली है। गुवाहाटी में गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी भर गया। तूफान से एयरपोर्ट की दीवारों को भारी नुकसान हुआ है। इससे कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments