द्वारका। रविवार को सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। मकान में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में पति-पत्नी, दादी और सात माह की बेटी भी है। आग सुबह तड़के करीबन 3 से 4 बजे के बीच लगी। आग लगने का कारण शाॅर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने के बाद घर में धुआं भर गया और दम घुटने से परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार द्वारका शहर में आदित्य रोड पर रविवार को तड़के
शाॅर्ट-सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान धू-धू करके जलने लगा। परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते इससे पहले ही धुआं पूरे घर में फैल गया और दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक पवन कुमार पुत्र कमलेश उपाध्याय(30), उनकी मां भामिनीबेन, पत्नी और 7 माह की बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रवाना किया।