लखनऊ। यहां के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडिमय में खेले गए आईपीएल 2024 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हरा दिया। लखनऊ की ये पहली जीत है लखनऊ ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 177 रन ही बना पाई। लखनऊ के लिए क्लिंटन डीकॉक ने सर्वाधिक 54 रन और निकोल्स पूरन ने 42 रन बनाए। कुणाल पंड्या 43 रन बनाकर नाबाद रहे। मयंक यादव ने लखनऊ के लिए 3 विकेट लिए। 12वें ओवर की चौथी गेंद पर बेयरस्टो को कैच आउट कराया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया। मयंक यादव ने घातक गेंदबाजी करके पंजाब की मुट्ठी से मैच छीन लिया।
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। शिखर धवन ने 70 रनों की दमदार पेरी खेली। शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने 102 रन की साझेदारी निभाई। दमदार पारी खेलने के बावजूद शिखर धवन टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस सीजन में लखनऊ की यह पहली जीत थी, वहीं पिछले तीन मैचों में पंजाब किंग्स यह दूसरी हार है। जीत के साथ लखनऊ के 2 अंक हो गए हैं।