डेडियापाडा। गुजरात-महाराष्ट्र की सीमा पर पुलिस की जांच के दौरान बाइक पर गांजा लेकर आ रहे अंकलेश्वर के दाे युवक गिरफ्तार किए गए।
डुककल चेकपोस्ट पर नर्मदा जिले की पुलिस गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान महाराष्ट्र के वडफली की ओर से बाइक पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक रोककर दोनों युवकों की तलाशी ली तो बैग से गांजा मिला। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने दो किलो गांजा, बाइक, दो मोबाइल समेत 1लाख, 30 हजार रुपए का सामान जब्त किया।
पुलिस ने दिप्तेश पुत्र अशोक पटेल (निवासी- अंकलेश्वर जीआईडीसी)और अलाउद्दीन बसीरखान पठान(इंद्रानगर, गडखोल पाटिया) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मीरा नगर में रहने वाले सुभाष यादव ने गांजा मंगवाया था।