सूरत। एंटी करप्शन ब्यूरो(एसीबी) ने लालगेट पुलिस चौकी की महिला पीएसआई और उसके बेटे को 8000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पीएसआई मां डील करती और बेटा रुपए लेता था। व्यापारी के यहां नौकरी करने वाले तकनीशियन के खिलाफ लालगेट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई थी। महिला पीएसआई तकनीशियन को गिरफ्तार न करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांग रही थी और 8000 में सौदा पक्का हुआ था।
तकनीशियन ने व्यापारी से इस बारे में बात करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो में महिला पीएसआई मंजुलाबेन शंकरलाल पारगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने महिला पीएसआई पर नजर रखनी शुरू की। इसी बीच पीएसआई मंजुलाबेन पारगी ने व्यापारी से बातचीत करते हुए लालगेट पुलिस चौकी में उनके बेटे अश्विन को 8000 रुपए देने को कहा। एसीबी ने मां-बेटे को रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पीएसआई मंजुलाबेन 2017 से नौकरी कर रहीं अौर 70,000 रुपए उनकी तनख्वाह है।