सूरत। नवसारी बाजार में करवा रोड पर शनिवार को सुबह 10:00 बजे दो मंजिला मकान की छत गिर गई। ऊपरी मंजिल पर रह रहे वृद्ध दंपती अंदर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने खिड़की के पास सीढ़ी लगाकर 92 वर्षीय धनवंतराय तेली और 88 वर्षीय पत्नी मीनाक्षीबेन को बाहर निकाला। मकान काफी पुराना था और उसकी छत जर्जर हो गई थी।