अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार शुरू कर दिया है। अहमदाबाद दौरे पर आए गुजरात कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक ने कहा कि कांग्रेस गुजरात में 10 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि केवल गुजरात ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा का विरोध हो रहा है। चुनाव नजदीक आते ही भाजपा के खिलाफ विरोध और मुखर हो जाएगा। कांग्रेस नाराज मतदाताओं को रिझाने की रणनीति बनाएगी।
भाजपा ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। वहीं, दो सीटों पर विरोध होने के बाद उम्मीदवारों को बदला गया है। कांग्रेस ने गुजरात में अभी तक 19 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जबकि 7 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी है। गुजरात प्रभारी मुकुल वासनिक ने अहमदाबाद में लोकसभा के उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव से संबंधित जानकारी उम्मीदवारों को दी गई।