सूरत। सूरत रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस में 1600 किलो मांस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। कर्णावती एक्सप्रेस में आए 20 पार्सल में पशु का मांस था। रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्सल को जब्त करके मांस को जांच के लिए एफएसएल में भेज दिया। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कर्णावती एक्सप्रेस में 20 पार्सल चढ़ाए गए थे। सूरत रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद सभी पार्सल ट्रेन से नीचे उतारे गए। उस दौरान प्लेटफार्म पर कॉमर्शियल इंस्पेक्टर गणेश जादव और आनंद शर्मा मौजूद थे। पार्सल संदिग्ध दिखाई देने के बाद उसे पार्सल ऑफिस में ले जाकर खोला गया तो अंदर से पशु का मांस मिला। रेलवे पुलिस ने सभी पार्सल जब्त कर लिया। 20 पार्सल में करीबन 1600 किलो मांस होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे पुलिस ने मांस का सेम्पल लेकर एफएफएल में जांच के लिए भेज दिया। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सभी पार्सल रेलवे पुलिस की कस्टडी में है। जानकारी के अनुसार मुंबई से दिलावर नामक व्यक्ति ने सभी पार्सल सूरत के अयूब और रसूल के नाम बुक कराया था। आम तौर पर पार्सल में मछली भी आती है, पर ऐसा पहली बार हुआ है जब पार्सल में पशु का मांस भरकर सूरत रेलवे स्टेशन पर भेजा गया है।