सूरत। गर्मी के साथ ही आग की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। नगर निगम के फायर विभाग ने फायर सेफ्टी की अनदेखी करने वाली इमारतों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लिंबायत जाेन से शुक्रवार को कड़ी कार्रवाई करते हुए गोडादरा, महाराणा प्रताप चौक में स्थित राज एम्पायर और देवध रोड पर माधव शोपिंग सेंटर में फायर सेफ्टी के उपकरण न होने पर दोनों इमारतों को सील कर दिया। वहीं, अठवा जोन ने वेसू के आगम शोपिंग सेंटर में स्थित हेमचंद्र गुरुकुलम, संस्कृत पाठशाला को सील कर दिया। फायर विभाग ने पाठशाला के संचालकों को इमरजेंसी एक्जिट के लिए दो बार नोटिस देकर एनओसी लेने की सूचना दी थी। इसके बावजूद संचालकों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
नगर निगम ने कुछ दिन पहले से 2000 से अधिक संपत्तिधारकों को फायर सेफ्टी के उपकरण लगाने और पुराने उपकरणों को बदलने की सूचना दी थी।