राजकोट। गोंडल के शेमाला गांव में पूर्व विधायक जयराज सिंह के फार्म हाउस “गणेशगढ़’ में बैठक हुई, जिसमें क्षत्रिय समाज के अग्रणी, नेता, करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला भी आए थे। भाजपा के शीर्ष क्षत्रिय नेता भी मौजूद थे। क्षत्रिय समाज के नेताओं ने परषोत्तम रूपाला से माफी मांगने की अपील की। महत्वपूर्ण बात यह है कि पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा को डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
इस बीच परषोत्तम रूपाला ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि मुझसे ऐसी गलती हो गई। मेरी जिंदगी में ऐसी गलती कभी नहीं हुई थी। मैं जयराज सिंह जी का आभारी हूं कि आपने इसका नेतृत्व किया और इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास किया। मेरे कारण पार्टी को जो नुकसान हुआ उसके लिए मैं सभी से माफी मांगता हूं। मुझे अपनी ज़ुबान से निकले शब्दों का रंज है। मेरे बयान के कारण क्षत्रिय समाज में नाराजगी है। मैंने उसके लिए माफी भी मांगी है। मैंने हाथ जोड़कर माफी मांगी है। मुझे मेरे लिए नहीं बल्कि मेरी पार्टी के लिए माफ कर दो।
जयराज सिंह जाडेजा ने कहा- रूपाला ने माफी मांग ली, विवाद खत्म हो गया
रूपाला के माफी मांगने के बाद जयराज सिंह जाडेजा ने कहा कि परषोत्तमभाई के बयान से सबसे ज्यादा दुख मुझे हुआ था। रूपाला ने 40 मिनट का माफीनामा का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने समाज से माफी मांग ली है, जिससे यह विवाद खत्म हो गया है। अब क्षत्रिय समाज में कोई नाराजगी नहीं है। रूपाला साहब की गलती भूलने लायक है। ये मेरा नहीं, क्षत्रिय समाज का फैसला है। मैं मंच से अपील करता हूं कि पुरषोतम रूपाला को माफ कर दें। हमारा क्षत्रिय धर्म कहता है कि पिता का सिर काटने वाला भी यदि हमारी शरण में आता है तो हम उसे माफ कर देते हैं। इतिहास इसका गवाह है। माफी का विरोध करने वालों से जयराज सिंह ने कहा कि समाज को गुमराह मत करो। भाजपा ने क्षत्रिय समाज को बहुत कुछ दिया है। गोंडल सीट पर लेउवा पटेल मतदारों की संख्या अधिक होने के बावजूद क्षत्रिय को टिकट दिया है। पार्टी सोच समझकर टिकट देती है। भाजपा ने राज्य सभा में भी क्षत्रिय समाज को प्रतिनिधित्व दिया है।
गोंडल में हुई बैठक में पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा, विधायक किरीट सिंह राणा, राज्यसभा सांसद केसरीदेव सिंह झाला, राजकोट लोधिका सहकारी संघ के चेयरमैन नरेन्द्र सिंह जाडेजा, राजकोट के भाजपा महामंत्री वीरेन्द्र सिंह झाला, राजकोट के भाजपा उपाध्यक्ष राजदीप सिंह जाडेजा समेत राजकोट शहर-ग्रामीण के भाजपा के क्षत्रिय समाज के नेता मौजूद थे।
ये है मामला: रूपाला ने राजवंश के खिलाफ बयानबाजी की थी
राजनीतिक दलों ने चुनाव का प्रचार शुरू कर दिया है। राजकोट सीट से भाजपा उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला चुनाव के दौरान विवादों में आ गए। रूपाला का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रूपाला ने दलित समाज के कार्यक्रम में राजवंशों के खिलाफ बयानबाजी की थी। परषोत्तम रूपाला के बयान से क्षत्रिय समाज नाराज हो गया था। विवाद बढ़ने के बाद रूपाला ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है।