वडोदरा। शहर के पूर्व इलाके में स्थित हरिकृपा सोसाइटी में लंबे समय से पीने का पानी नहीं आ रहा है। पानी न आने से लोग परेशान हो गए हैं। महिलाओं ने शुक्रवार को मटका फोड़कर विरोध किया।
गर्मी शुरू होते ही वडोदरा शहर के अधिकांश इलाकों में जलसंकट बढ़ गया है। हरिकृपा सोसाइटी में लंबे समय से पानी का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है। हरिकृपा सोसाइटी में 30 से 40 मकान हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर सेवक से शिकायत करने के बावजूद इस समस्या का अभी तक निराकरण नहीं हो पाया है।