बेंगलुरू। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर की ये लगातार दूसरी जीत है। राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 19 गेंदों के शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को फिलिप सॉल्ट और सुनील नरेन ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने आरसीबी के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए पहले विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी निभाई। मयंक डागर ने इस साझेदारी को सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर तोड़ा। नरेन 22 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 213.63 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं, फिलिप सॉल्ट दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाने में कामयाब हुए।
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 83 रन की पारी खेली, जबकि कैमरन ग्रीन ने 33 और मैक्सवेल ने 28 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए।