वलसाड। कपराडा तहसील की एपीएमसी मार्केट में सब्जियों के सही भाव न मिलने से नाराज महाराष्ट्र के व्यापारियों ने टमाटर सड़क पर फेंक कर विरोध किया। इसके साथ ही व्यापारियों ने मार्केट प्रबंधन को लिखित आवेदन देकर समय बदलने की भी मांग की है। एपीएमसी प्रबंध समिति ने मार्केट का समय बदलकर रात 3.00 से सुबह 10:00 बजे कर दिया था। महाराष्ट्र से सब्जी लेकर आने वाले व्यापारी इसका कड़ा विरोध कर रहे थे। होली पर मार्केट बंद होने के कारण सब्जियों के भाव गिर गए थे। महाराष्ट्र के सब्जी व्यापारियों को सही कीमत नहीं मिल रही थी। व्यापारियों ने टमाटर से कैरेट को सड़क पर फेंक कर विरोध किया।
महाराष्ट्र के व्यापारियों ने नानापोंढा APMC में टमाटर सड़क पर फेंक कर विरोध किया, सही भाव न मिलने से नाराज थे
RELATED ARTICLES