नई दिल्ली। भाजपा से टिकट कटने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत वासियों के नाम भावुक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का जिक्र किया है। वरुण गांधी ने लिखा है कि मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है, जो राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है। मैं आपका था, हूं और रहूंगा। एक सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा हो, पर पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं होगा। वरुण गांधी ने एक दिन पहले ही कहा था कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा, अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में प्रचार करूंगा।
भाजपा से टिकट कटने के बाद पीलीभीत से मेनका गांधी और वरूण गांधी का पिछले 35 साल से चला आ रहा सियासी रिश्ता खत्म हो गया। भाजपा ने वरुण गांधी की जगह उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से लोकसभा का टिकट दिया है।
