मुंबई। हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता गोविंदा गुरुवार को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए। गोविंदा ने 14 साल बाद राजनीति में वापसी की है। गोविंदा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने मुंबई-उत्तर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राम नाइक को हराया था। गोविंदा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के टिकट पर उत्तर-पश्चिम मुंबई लोकसभा सीट से शिवसेना-यूबीटी के अमोल कीर्तिकर के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गोविंदा को शिवसेना की सदस्यता दिलाई।