इस्लामाबाद। हाईकोर्ट ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को इस्लामाबाद में रैली करने की अनुमति दे दी है। हाईकोर्ट ने पीटीआई द्वारा रैली आयोजित करने की याचिका पर सुनवाई शुरू की। पीटीआई मार्च में इस्लामाबाद में रैली करने वाली थी, पर जिला प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा था। इसके बाद पार्टी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए 6 अप्रैल को रैली करने की अनुमति दी है।
पीटीआई के वकील शेर अफजल मारवत ने बताया कि उनकी पार्टी छह अप्रैल को सार्वजनिक रैली आयोजित करना चाहती है। इस पर जस्टिस फारूक ने पार्टी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि रैली के दौरान दंगा नहीं होना चाहिए। जस्टिस फारूख ने चीनी नागरिकों पर हमलों के मद्देनजर सुरक्षा चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि जिंदगी रुकती नहीं, चलती रहती है। हमें इसी तरह आतंकवाद को खत्म करना होगा।
हाईकोर्ट ने इमरान खान की पार्टी को इस्लामाबाद में रैली करने की अनुमति दी
RELATED ARTICLES